ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा पर कारवाई करते हुए तीन युवको के कब्जा से 900 ग्राम हेरोइन व कार सहित किया काबू !
जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन युवको के कब्जा से 900 ग्राम हैरोईन पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयान की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी खेराकला पंजाब , गुरमीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह सिलवाला कलां राज. व नानक सिंह पुत्र दलिप सिंह वासी ऐलनाबाद के रुप मे हुई।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम एस.आई. राजाराम के नेतृत्व दौराने नाका बंदी दिल्ली पुलिया सिरसा के पास मौजूद थे। सामने से एक कार मे एक नौजवान आ रहा था उसको काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उनके पास से 900 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
जिस पर आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 000 दिनांक
23/04/2021 धारा 21C/61/85 NDPS Act थाना c सिविल लाईन सिरसा मे दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


No comments:
Post a Comment