सिरसा जिला के
गांव पंजुआना स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कर, विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया।पशुपालन एवं डेयरी विभाग सिरसा के उप निर्देशक डॉक्टर सुखविंद्र चौहान के दिशा निर्देश अनुसार कोविड 19 काल दौरान जिला प्रशासन द्वारा हिदायतों अनुसार मास्क पहने हुए यह विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम में डाक्टर विद्यासागर बंसल उप मंडल अधिकारी सिरसा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विश्व पशु चिकित्सा दिवस के बारे में अपने विचार रखे और उपस्थित सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात उपस्थित सभी ने केक काटा और पशु चिकित्सालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया ।इस मौके पर पशु चिकित्सक डॉक्टर कुलभूषण वधवा ने उपस्थित लोगों को पूरी निष्ठा व लगन से पशुओं की सेवा करने के लिए प्रेरित किया ।पशु चिकित्सक डॉ, शिवकुमार ने आए हुए लोगों को पशु पालन एवं वातावरण बारे विस्तृत जानकारी दी ।
पशु चिकित्सालय पंजुआना के प्रभारी चिकित्सक डॉ. राजीव खनगवाल ने उपस्थित अतिथियों को पौधे भेंट करके सम्मानित किया।इस मौके पर धर्मवीर, प्रदीप, विनोद, सुमित ,जयप्रकाश, विजेंद्र, शीशपाल ,सोनू आदि भी उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment