बड़ागुढ़ा (गुरनैब सिंह दंदीवाल) - नशा एक सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि एक मीठा जहर भी है जो बाद में नशे के आदी युवाओं का केरियर खराब होने और मानसिक तनाव को बढ़ावा देता है अतः क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों को पकड़वाने के लिए पुलिस को सूचना देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नशा मुक्त समाज बनाने में आमजन पुलिस को जरूर सहयोग करें -- उक्त विचार रोड़ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुरमीत सिंह ने युवा क्लब सदस्यों एवं ग्राम पंचायत अन्य जिम्मेदार नागरिकों को नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने की अपील करते हुए व्यक्त किए।
थाना प्रभारी ने कहा कि उनके कार्य क्षेत्र रोड़ी में अपराधियों और नशीले पदार्थों का धंधा करने वाले लोगों को पकड़े जाने पर किसी भी सूरत में बख्श नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र गांवों में जागरूकता अभियान चला कर जिम्मेदार लोगों से नशा मुक्त समाज बनाने सहयोग की अपील करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों अनुसार कोरोना वायरस से बचाव हेतु भीड़ भाड़ में जाने से बचें और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर रखने की अपील की।




No comments:
Post a Comment