Advertisement

नागोकी में कबड्डी टूर्नामेंट 25 को

 


बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) क्षेत्र के गांव नागोकी में युवा कबड्डी खिलाड़ियों द्वारा समूह नगर निवासियों के सहयोग से 25 अप्रैल, दिन रविवार को 58 किलो भार वर्ग में एक दिवसीय दुसरा कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जाएगा।यह जानकारी देते हुए वेद प्रकाश ने बताया कि आसपास गांवों से अनेक टीमें हिस्सा लेंगी।



टूर्नामेंट प्रबंधक कमेटी की ओर से 58 किलो भार वर्ग में कबड्डी टूर्नामेंट दौरान फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को प्रथम इनाम 5100 रू व ट्राफी जबकि उपविजेता टीम को द्वितीय इनाम 3100 रु व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment