बड़ागुढ़ा (गुरनैब दंदीवाल) पीएचसी पनिहारी के अंतर्गत गांव लहंगेवाला स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विश्व टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीके लगाए गए। यह जानकारी देते हुए सीएचओ प्रभारी ईशा रानी ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को वैक्सीन डोज लगाई जा रही है।
जागरूक लोगो का टीकाकरण में सराहनीय योगदान मिल रहा है।टीम में शामिल एएनएम वीरपाल कौर, रीना रानी, आशा वर्कर परमजीत कौर द्वारा गांव में टीकाकरण किया जा रहा है। ग्रामीण कर्मजीत कौर, जसवीर कौर,
गुरमीत सिंह, नसीब कौर ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई जबकि सर्वजीत कौर और परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से किसी तरह का कोई साईड इफेक्ट नहीं होता इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी टीकाकरण जरूर करवाएं।




No comments:
Post a Comment