सिरसा के गांव गोरीवाला के निकट बाइक सवार के आगे अचानक पशु आ जाने से बाइक सवार की हादसे में लगी चोटों के कारण मौत हो गई है। मृतक गोरीवाला आया हुआ था और वह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी अचानक बाइक के आगे अवारा पशु आ गए।
जिसके बाद बाइक सवार गिर गया। कुछ समय के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल में भेज दिया। वहीं परिजनों को भी इस हादसे की जानकारी दे दी।
बता दें कि मूल रूप से यूपी निवासी सागर मजदूरी के लिए गोरीवाला में आए हुए हैं। सागर बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक के आगे कोई पशु आ गया, जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर जा गिरी। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचित कर उसे अस्पताल में पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment