Advertisement

हिसार एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने*2 किलोग्राम 600 ग्राम गांजा सहित एक व्यक्ति को किया काबू सलाम खाकी न्यूज़


 *


हिसार एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने*2 किलोग्राम 600 ग्राम गांजा सहित एक व्यक्ति को किया काबू

 सलाम खाकी न्यूज़ 


  हिसार पुलिस 4 अप्रैल (2021)    

 *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम (ANC) ने  *उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंदर शर्मा, एचपीएस* के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये महावीर कॉलोनी हिसार से एक युवक को 2 किलोग्राम 600 ग्राम गांजा सहित काबू किया है।




    नशा निरोधक पुलिस टीम को सूचना मिली कि तिकोना पार्क महावीर कॉलोनी निवासी अरुण कुमार नशीला पदार्थ बेचने के काम करता है और आज वह अपने घर से कही नशीला पदार्थ बेचने जाने वाला है। सूचना विश्वसनीय जीवन पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के




 आदित्य दूध डेयरी महावीर कॉलोनी के पास  बताए गए स्थान से  पुलिस टीम को देखकर असहज हुए लड़के को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव खा बड़ा फतेहाबाद हाल तिकोना पार्क महावीर कॉलोनी हिसार निवासी अरुण बताया। नियम अनुसार 




तलाशी लेने पर अरुण के पास एक काले रंग की प्लास्टिक थैली से 2 किलोग्राम 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को कब्जा पुलिस लेकर अरुण के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में  एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। 

      आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment