हिसार पुलिस ने*500 ग्राम गांजा सहित एक व्यक्ति को किया काबू* सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस ने*500 ग्राम गांजा सहित एक व्यक्ति को किया काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 1 अप्रैल (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मोहल्ला डोग रान की टीम ने सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में गस्त के दौरान
मोहल्ला सैनी यान मौजूद थे कि एक लड़का अपने हाथ में काले रंग की प्लास्टिक थैली लिए हुए शिव चोक गली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया और वह पुलिस टीम को देख अचानक वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा। जिस पर शक होने पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहल्ला सैनी यान निवासी प्रीतम बतलाया।
नियमनुसार तलाशी लेने पर प्रीतम के पास काले रंग की प्लास्टिक थैली से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को कब्जा पुलिस लेकर प्रीतम
के खिलाफ थाना एच टी एम हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment