हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए दो नौजवान लडको के कब्जा से 540 ग्राम समैक व मोटर साईकल सहित काबु ।
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने श्रीकांत जाधव ADGP साहब के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो नौजवान लडको के कब्जा से 540 ग्राम समैक व मोटर साईकल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयान की पहचान गुरविन्द्र सिहं पुत्र हरबन्त सिहं व अशोक कुमार पुत्र पुर्ण राम वासीयान तलवाडा झील राजस्थान के रूप में हुई है ।
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने T पुवाईन्ट बाई पास खैरेकां गावं चकराईया से दो नौजवान लडको को मोटरसाईकल सहित काबू करके मौका पर राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर उनके सामने तलासी ली गई दोनो लडको के पास 540 ग्राम समैक की बरामदगी हुई ।
जिस पर आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 132 दिनांक 22/04/2021 धारा 21C/61/85 NDPS ACT थाना सदर सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


No comments:
Post a Comment