फतेहाबाद सदर रतिया पुलिस ने 7 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त सहित बाईक सवार युवक को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 02 अप्रैल। सदर रतिया पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 7 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान काला सिंह निवासी मढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी
को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। सदर रतिया पुलिस की टीम एएसआई जगपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव अलीका में घग्घर पुल के पास मौजूद थी तो उसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर
मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगा लेकिन मोटरसाइकिल बंद हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उससे पूछताछ की और उसकी तलाशी दौरान उसके कब्जे से 7 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------
No comments:
Post a Comment