Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने लोहाखेड़ा से 170 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने लोहाखेड़ा से 170 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 02 अप्रैल। शहर टोहाना पुलिस ने गश्त के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 170 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी




 अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की गांव लोहा खेड़ा में प्लाट में बनी एक दुकान मे एक व्यक्ति लाहन रखे हुए है जो नाजायज शराब निकालने की फिराक में है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर एक व्यक्ति को लाहन सहित काबू कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राईम रिपोर्टर 

सुमित कुमार की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment