*दुकानदार से पैसे की मांग करने व ना देने पर गोली मारने के आरोप में एक गिरफतार।* *वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को किया बरामद।* *आरोपी पर पहले से दर्ज है विभिन्न धाराओं के तहत 6 मुकदमें।* सलाम खाकी न्यूज़
*दुकानदार से पैसे की मांग करने व ना देने पर गोली मारने के आरोप में एक गिरफतार।*
*वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को किया बरामद।*
*आरोपी पर पहले से दर्ज है विभिन्न धाराओं के तहत 6 मुकदमें।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 8 अप्रैल (2021)
थाना शहर सफिदों एरिया में दिनांक 10.09.2020 को रोहताश पुत्र मामन वासी साहनपुर जो अपनी दुकान पर बैठा था समय करीब 07ः30 बजे एक मोटरसाईकिल पर चार नौजवान लडके स्वार होकर आए मोटरसवार चालक हैलमैट पहने हुए था व पीछे वाले तीनों लडके अपने मुंह पर कपडा बांधे हुए थे तीनों लडके अपने काउंटर पर आए और रोहताश से पैसे मांगने लगे जिस पर रोहताश ने उनका विरोध किया जिस पर उन चारों लडकों में से एक ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्तोल से रोहताश पर फायर कर दिया। गोली रोहताश की बाजू पर जा लगी जिस पर थाना शहर सफिदों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नम्बर 199 दिनांक 10.09.2020 धारा 307/120बी/394 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqv4cepB8EuV-4j7aS8ffSQeH62WldjhEJSt5Wz17vUhhMA8mIAvEOFr7MTkGtcsLGsVd_BXbLiVN1vEEkWHR5qOjzabawTY6cEDlLKGw-QYBlpZmSurzfOovJ6zSxjQ15yASJP9HpRRo/s320/IMG-20210408-WA0034.jpg)
*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा आरोपियों को पकडने बारे दिये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में दिनांक 17.12.2020 को जीन्द पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हैपी पुत्र रमेश वासी सिंहपुरा, राहुल पुत्र सुरेश वासी कारखाना, सुनील उर्फ शिलु पुत्र राममेहर वासी कालवा को काबु किया था जिसमें आरोपी हिमांशु उर्फ रूबल पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव खानपुर खुर्द की गिरफतारी बकाया थी जो थाना शहर सफिदों पुलिस ने आरोपी हिमांशु उक्त को प्रोडैक्शन वारन्ट पर लेकर अदालत परिसर जीन्द से गिरफतार कर लिया है।
पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिनांक 10.09.2020 को रोहताश पुत्र मामन की करियाणा की दुकान पर पैसे मांगें ना देने पर दुकानदार को गोली मार कर मोटर साईकिल पर सवार होकर मौके से भाग गये थे।
*आरोपी पर पहले से दर्ज मुकदमें* -
1. मुकदमा नम्बर 219/18 धारा 379बी/34 आई.पी.सी थाना बडौदा।
2. मुकदमा नम्बर 22/20 धारा 188 आई.पी.सी व आर्म एक्ट थाना खेडकी धोला, गुरूग्राम।
3. मुकदमा नम्बर 403/20 धारा 379बी आई.पी.सी व शस्त्र अधिनियम थाना खेडकी धोला, गुरूग्राम।
4. मुकदमा नम्बर 402/20 धारा 379बी/285 आई.पी.सी थाना शहर गोहाना।
5. मुकदमा नम्बर 549/20 धारा 379ए/392/397 आई.पी.सी व शस्त्र अधीनियम थाना गोहाना।
6 मुकदमा नम्बर 237/20 धारा 392/394 आई,पी,सी व शस्त्र अधीनियम थाना झोंझू कलां।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार
No comments:
Post a Comment