Advertisement

एस पी राजेश कुमार ने मृतक पुलिस कर्मचारी के परिवार को एचडीएफसी बैंक की तरफ से सौंपा 30 लाख का चै सलाम खाकी न्यूज़



एस पी राजेश कुमार ने मृतक पुलिस  कर्मचारी के परिवार को एचडीएफसी बैंक की तरफ से  सौंपा 30 लाख का चै

सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 22 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने आज हरियाणा पुलिस में कार्यरत एचसी जसबीर सिंह की मृत्यु उपरांत उनकी पत्नी छिन्द्रपाल कौर को एचडीएफसी बैंक की ओर से 30 लाख रुपये का चैक वितरित किया। इस




 अवसर पर एचडीएफसी बैंक मैनेजर परमवीर सिंह मान, मुख्य नोडल अधिकारी राजीव मेहरा व नोडल अधिकारी रोहित महाजन भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि एचसी जसबीर सिंह की दिनांक 9 अप्रैल 2020 को दुर्घटना में मत्यु हो गई थी। बैंक के मुख्य नोडल अधिकारी राजीव मेहरा ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस कर्मचारियों को एचडीएफसी बैक के माध्यम से वेतन मिलता है। इसके चलते किसी पुलिस कर्मचारी की अगर किसी दुर्घटना मे मृत्यु हो जाती है तो एचडीएफसी बैक की तरफ से रेमूनेशन के रुप में उस पुलिस कर्मचारी के परिजनों को 30 लाख रुपये की राशि दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद पुलिस को अब तक ऐसे 23 केसों में 2 करोड़ 74 लाख रुपये वितरित किये जा चुके है। इसके अलावा पूरे हरियाणा प्रदेश में पुलिस को 693 केसों में अब तक बैंक द्वारा 56 करोड़ 12 लाख रुपये राशि वितरित की जा चुकी है। इस अवसर पर कल्याण निरीक्षक रणबीर सिंह, एसआई श्याम लाल, बैक कर्मचारी राजीव यादव व मृतक पुलिस कर्मचारी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


--------------------


No comments:

Post a Comment