हिसार CIA पुलिस ने*अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
315 बोर पिस्तौल एक जिंदा कारतूस बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 25 मार्च (2021)
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान टी प्वाइंट गांव डाया रोड से पुलिस टीम को देख असहज हुए व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम
रावतखेड़ा निवासी रविदास उर्फ रवि बतलाया। नियमनुसार तलाशी लेने पर रविदास उर्फ रवि से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा
कारतूस बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर रविदास उर्फ रवि के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.........
No comments:
Post a Comment