Advertisement

जींद दनौदा पुलिस चौकी ने 740 ग्राम डोडा पोस्त सहित 2 आरोपियों को किया काबू सलाम खाकी न्यूज़


जींद  दनौदा पुलिस चौकी ने  740 ग्राम डोडा पोस्त सहित 2 आरोपियों को किया काबू 

सलाम खाकी न्यूज़



जींद *पुलिस 25 मार्च (2021)

 पुलिस अधीक्षक  डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल*  के दिशा निर्देश अनुसार जिला में नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस चौकी दनौदा *ईन्चार्ज ए.एस.आई मोनिका देवी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस  अधीक्षक द्वारा




 दिए गए सख्त-दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी दनौदा *ईन्चार्ज ए.एस.आई मोनिका देवी* ने बस अड्डा दनौदा के पास से पुलिस प्रजैंस-

डे



केदौरान नाका बन्दी करके आरोपी भागुराम पुत्र मुल्ला राम व पप्पुराम पुत्र मैगा राम वासी डुंगर जिला बिकानेर राजस्थान को काबू करके उनके कब्जा से 740 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।



दिनांक 24.03.2021 को पुलिस प्रजैंस-डे के अवसर पर चौंकी *इन्चार्ज मोनिका देवी* अपनी टीम के साथ बस अड्डा नजदीक भारत पैट्रोल पम्प दनौदा के पास नाकाबन्दी किए हुये थे कि उन्हे सूचना मिली कि भागुराम पुत्र मुल्ला राम व पप्पुराम पुत्र मैगा राम वासी डुंगर जिला




 बिकानेर राजस्थान अपने ट्रक नम्बर आर.जे.07 जीसी 8157 14 टायर वाले में नरवाना की तरफ से नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है। जिस सूचना पर उक्त ट्रक को काबू करके तलाशी ली गई तो ट्रक के कैबिन से 740 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ जिस पर




 थाना सदर नरवाना में मुकदमा नम्बर 97 दिनांक 24.03.2021 धारा 15/61/85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपियों को आज अदातल में पेश किया गया। माननीय अदालत ने आरोपियों को 14 दिन जुडिशल रिमांड पर जेल भेजने के सादर आदेश दिया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।









................

No comments:

Post a Comment