जान से मारने की नियत से गोली मारने के आरोप में एक गिरफतार।* सलाम खाकी न्यूज़
*जान से मारने की नियत से गोली मारने के आरोप में एक गिरफतार।*
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 4 मार्च (2021)
दिनांक 02.03.2021 को राजबीर उर्फ राजा पुत्र कली राम वासी पोकरी खेडी ने ब्यान किया कि उसका भाई सुखबीर जिसका गांव में ही शराब के ठेके हिस्सा है। उसका भाई सुखबीर दिनांक 01.03.2021 को सायं समय करीब 09/09ः15 बजे अपने साथियों के साथ राकेश उर्फ राका के पास बैठ कर शराब के ठेके का हिसाब-किताब कर रहे थे किसी बात को लेकर प्रदीप पुत्र लीला वासी पोकरी खेडी ने एक दम गुस्से मे आकर राकेश उर्फ राका की लाईसैंसी पिस्तोल उठा कर सुखबीर के उपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। आंख के उपर गोली लगने से सुखबीर वहीं गिर गया। जिसको इलाज के लिए हस्पताल ले जाया गया। जिस पर थाना सदर जीन्द में मुकदमा नम्बर 95 दिनांक 03.02.2021 धारा 307 आई.पी.सी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
*पुलिस अधीक्षक जीन्द डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा आरोपियों को पकडने बारे दिए सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए थाना सदर जीन्द प्रभारी श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में टैंडरी मोड चोकी ईन्चार्ज सतीश कुमार ने आरोपी राकेश उर्फ राका पुत्र ईन्द्र वासी पोंखरी खेड़ी को गिरफतार कर लिया है।
*गिरफतार आरोपी के लाईसैंसी पिस्तोल से मारी गई थी सुखबीर को गोली।*
*टेंडरी मोड चौकी इंचार्ज .एस.आई. सतीश कुमार* ने बताया कि आरोपी राकेश उर्फ राका को गांव पोकरी खेडी से गिरफतार करके अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपी को 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त मुकदमें में मुख्य आरोपी प्रदीप पुत्र लीला वासी पोकरी खेडी की गिरफतारी बकाया है जिसे जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा। जिस पिस्तोल से आरोपी प्रदीप ने गोली मारी थी वह पिस्तोल राकेश उर्फ राका का लाईसैंसी पिस्तोल था। आरोपी से उसका लाइसेंस ले कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार
No comments:
Post a Comment