सिरसा- 4 फरवरी......जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 14 फरवरी 2021 की रात्रि को गांव गोदिकां स्थित एक मकान से ग्वार के कट्टे चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र परमजीत सिंह व जगदीप उर्फ फौजी पुत्र बलदेव सिंह निवासियान गोदिकां के रूप में हुई है । पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर चोरीशुदा चार कट्टे ग्वार और बरामद कर लिए है ।
गौरतलब है कि तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर छः कट्टे गवार पहले ही बरामद किया जा चूका । उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता नरेश कुमार पुत्र श्री टोडा राम निवासी गांव गोदिकां की शिकायत पर थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया । उन्होंने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment