Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने तार चोरी मामले में की त्वरित कार्यवाही, चोरी की तार सहित दो आरोपी गिरफ्तार सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने तार चोरी मामले में की त्वरित कार्यवाही, चोरी की तार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 18 मार्च। सदर रतिया पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान रवि निवासी जिला मानसा (पंजाब) व राजनगर टोहाना के राजकुमार के रुप में हुई है। आरोपियों से चोरी की तार बरामद कर इनके खिलाफ सदर रतिया में चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर जहां से न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस बारे जोधा सिंह निवासी भानीखेडा ने टयुबैल की तार चोरी होने बारे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदर रतिया में चोरी का




 मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तार चोरी के आरोप में दोनों आरोपियों को वारदात में प्रयोग बाइक सहित महमड़ा बस अड्डा से गिरफ्तार किया है।  

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment