Advertisement

राहगिरों को लूटने का प्रयास करते दो युवकों गिरफ्तार

 राहगिरों को लूटने का प्रयास करते दो युवकों गिरफ्तार,

फतेहाबाद, 21 मार्च। थाना भूना पुलिस ने राहगिरों की लूटने का प्रयास करते दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुशील उर्फ शीलू व अमन निवासी ढकी मोहल्ला भूना के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जा से दो अवैध पिस्तौल 315 बोर व 3 कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। डीएसपी ने बताया कि थाना शहर भूना की टीम एसआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में हिसार रोड भूना पर गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि बैजलपुर रोड पर नहर पुल के समीप दो हथियारबंद युवक आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की फिराक में खड़े है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी की बत्ती को बंद कर मौके पर पहुंची तो दो युवक गाड़ी के आगे खड़े हो गए और गाड़ी रोकने पर उक्त युवकों ने उन पर पिस्तौल तानते हुए लूटपाट की कोशिश की। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया। आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 

सलामखाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
x

No comments:

Post a Comment