*मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझी, दो आरोपी काबू ।*
सिरसा-3 मार्च.....जिला की रानियां थाना पुलिस ने बीती 16 जनवरी 2021 को जीवन नगर रोड़ रानियां क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है ।
इस सबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधु राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी माधोसिंघाना हाल रामपुरिया रामसरा हनुमानगढ़ राजस्थान व इमरान कुरेशी पुत्र मोहम्मद अली निवासी वार्ड नंबर 1 ऐलनाबाद के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता डॉ शंकर लाल की शिकायत पर थाना रानियां में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
उन्होंने बताया की पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता .
No comments:
Post a Comment