*सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित नहीं होंगे होली समारोह पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर।*एस पी जींद सलाम खाकी न्यूज़
*सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित नहीं होंगे होली समारोह पुलिस रहेगी अलर्ट मोड पर।*एस पी जींद
सलाम खाकी न्यूज़
जींद पुलिस 27 मार्च (2021)
*उपायुक्त डॉक्टर श्री आदित्य दहिया व जींद पुलिस अधीक्षक डीआईजी श्री ओम प्रकाश नरवाल* ने जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार सार्वजनिक स्थलों पर होली समारोह कार्यक्रम का आयोजन न करें ।
*डीआईजी श्री ओमप्रकाश नरवाल* ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष कोरोना के फैलाव के मद्देनजर होली के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिलाभर में धार्मिक स्थलों, स्कूल, कॉलेजों व अन्य संस्थानों सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी रखेंगी ताकि कहीं भी अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हो सके। उन्होंने सभी उप-पुलिस अधीक्षकों, सभी थाना प्रभारियों व सभी चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में महामारी अधिनियम 1897 के तहत नियमों की दृढ़ता से पालना करवाना सुनिश्चित करें अगर कोई व्यक्ति नियमों की उल्लघंना करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं।
उन्होंने बताया कि जिला भर में 56 नाके लगाए गए हैं व 24 पेट्रोलिंग पार्टियां तैयार की गई है इनके अलावा पुलिस की तमाम पीसीआर की गाड़ियां राइडर गस्त पर रहेंगी।
उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग करें सामाजिक दूरी बनाए रखें कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें।
*उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया* ने बताया कि जिला में करोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। कमेटी में 11 उच्च अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, डॉक्टरों की टीम को शामिल किया गया है ताकि हर जरूरी कार्रवाई मौके पर की जा सके।
*घरों में रहकर अपने परिवार के साथ ही मनाएं होली*
*जींद पुलिस अधीक्षक डीआईजी श्री ओम प्रकाश नरवाल* ने जींद जिला की जनता अपील की है कि वे अपने इस पवित्र त्यौहार होली को घरों में ही रहकर मनाएं। लोगों को करोना वायरस से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोई ढ़िलाई नहीं बरती जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment