Advertisement

पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ का जनता से आह्वान होली की आग में दफन करो 1861 पुलिस पैनल एक्ट


पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के संस्थापक/प्रमुख निर्देशानुसार संगठन के अयोध्या जिलाध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह ने सभी जनपद वासियों से रंग पर्व के अवसर पर होलिका दहन के समय पुलिस पैनल एक्ट-1861 को दफन करने के लिए होली की आग में लकड़ी,कंडा,घी आदि जिससे जो हो सके ओ उसकी आहूति करे, पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ का कहना है कि पुलिस पैनल एक्ट-1861 ब्रिटिश हुकूमत का काला कानून है जो हमें स्वीकार नहीं है हमें भारतीय संविधान चाहिए सुरक्षित पुलिस सुरक्षित नागरिक और खुशहाल भारत चाहिए। संगठन के अयोध्या जिलाध्यक्ष डॉ अंशुमान सिंह का कहना है कि आजादी के समय हमारा जन्म नहीं हुआ था इसलिए हम आजादी की महाक्रांति में भाग नहीं ले पाए, लेकिन आज तो हम लोग अंग्रेजी हुकूमत के काले कानून का विरोध कर सकते हैं और हमें किसी भी काले कानून को स्वीकार नहीं करते, इसलिए होली की आग में यथाशक्ति आहूति देकर जन जन को जगाते हुए हम सरकार को बताना चाहते हैं कि हम सभी देश वासी पुलिस पैनल एक्ट-1861 का विरोध करते हैं। गुड्डू ने कहा हम पुलिस विभाग में भारी परिवर्तन चाहते हैं जैसे कि गृहजनपद में तैनाती, पुलिस कर्मियों को आवासीय सुविधा,6000 रुपए प्रतिमाह मोटरसाइकिल भत्ता,पचास हजार रुपए प्रति पुलिस कर्मी का वेतन, उत्तर प्रदेश में 15लाख युवक व युवतियों को पुलिस एवं वन विभाग आदि में तैनाती, जिलाध्यक्ष ने कहा यही हमारे संगठन की प्रमुख मांगे हैं और देश व समाज के खासकर पुलिस विभाग को उक्त प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ही हमारे संगठन के संस्थापक माननीय श्री नंदकिशोर पटवा जी ने संगठन खड़ा किया है, और जब तक सरकार हमारे संगठन की मांगे नहीं मानेगी तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे पुलिस विभाग की समस्याओं को लेकर हम और हमारा संगठन महाक्रांति के लिए तैयार था तैयार है और रहेगा।

No comments:

Post a Comment