Advertisement

आर्मी आफिसर बनकर ओलैक्स साईट पर ठगी करनें वाले महिला सहित आरोपियो को लिया पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर ।


कमिश्नरेट पचंकूला ।

डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला नें आर्मी आफिसर बनकर ओलैक्स साईट पर ठगी करनें वाले महिला सहित आरोपियो को लिया पाँच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर । 
OLX पर खुद को सेना का जवान बता बना रहे ठगी का शिकार, आप तो नहीं कर रहे ये गलती..?
                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज कल साईबर अपराध दिन प्रतिदन बढ रहें है । जैस की आर्मी आफिसर बनकर नकली फोटो आर्मी आई-कार्ड बनाकर ओलैक्श साईट पर एक्टिवा सस्ते दामों पर बेचनें बारे विझापन डालकर लोगो के साथ धोखाधडी करते है इस प्रकार के अपराध को अन्जाम देनें आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो कल दिनाक 25.03.2021 को महिला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपियों की पहचान इमरान खान पुत्र रती खान वासी मसजीब मेहर नुह तथा सलमा पत्नी ईमरान खान वासी मल्लाब जिला नूह के रुप में हुई ।
 जानकारी के मुताबिक ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में दर्ज किया गया । जो इस मामलें में शालु वासी बरवाला नें एक शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.10.2020 को ओलैक्श साईट पर एक पुरानी एक्टिवा देख कर उस पर लिखे मोबाइल नम्बर पर बात करने उपरांत पता चला कि उसका मालिक Col. Parveen Kumar, Army Officer, Gurugram, जिसमें लिखा की वह पहलें ही पचंकूला में कार्यरत थे । जिसके साथ फोन पर बातचीत होनें कहा की यह 24000/-रु0 में बेच रहा हूँ और यह कुल 7000 कि0मी0 चली हुई है और इस एक्टिवा का नम्बर पचंकूला रजिस्ट्रर्ड हैं । उसने बोला की वह एक्टिवा मेरे स्थाई पते पर दिनांक 06.10.2020 को सुबह 8:30 बजे तक आर्मी ट्रक के माध्यम से पहुंचा देगा । उसने कहा की आप इसका भुगतान मुझे मेरे दिनांक 08.10. 2020 को पंचकूला में आने उपरांत व एक्टिवा अपने नाम होने उपरांत कर देना । फिर सांय करीब 8 बजे उसका फोन आया कि आप मेरे हैड क्वार्टर के खाते में परिवहन फीस जमा करवा दें । फिर दिनांक 06.10.2020 को सुबह के समय उसका दोबारा फोन आया कि आपकी एक्टिवा आर्मी ट्रक द्वारा अम्बाला पहुँच चुका है व कुछ अन्य आर्मी हैड क्वाटर का भुगतान करने को बोला गया मेरे द्वारा मना करने पर उसने कहा की हम एक्टिवा को वापिस ले जाएगें । जो पीडीता शिकायतकर्ता के द्वारा उसके बताए खाता नम्बर कुल 85,385/-रुपये से धोखे से ट्रांसफर करवाये गयें । उसके बाद शिकायतकर्ता के द्वारा बार बार फोन करने उपरांत फोन बंद आया । जिस बारे शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 420/167/168/471/120-बी भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो मामलें की छानबीन करते हुए कल दिनाक 25.03.2021 को उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । OLX पर खुद को सेना का जवान बता बना रहे ठगी का शिकार, आप तो नहीं कर रहे ये गलती..?
  यदि कोई आपको ओएलएक्स पर फौजी बताकर सस्ता सामान बेचने का झांसा देता है तो उसके खिलाफ तुरंत पुलिस को शिकायत करें । पिछले कुछ समय से ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जिसमें तबादले के नाम पर सामान बेचने का झांसा दिया और रुपये ठग लिए गए । पुलिस ने ऐसे गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए एसआइटी का गठन किया है ।
  दरअसल, कुछ माह में ऐसे केस आए हैं जिसमें ओएलएक्स पर कभी बाइक तो कभी अन्य सामान का फोटो अपलोड कर उसे बेचने का झांसा दिया गया है। जब कोई व्यक्ति उसके साथ दिए गए नंबर पर फोन करता है तो फोन रिसीव करने वाला खुद को फौजी बताता है । साथ ही झांसा दिया जाता है कि उसका तबादला हो गया है। इस वजह से सस्ता सामान बेच रहा है। झांसे में आकर सामान देने से पहले ही पीडि़त व्यक्ति उसके खाते में रुपये भेज देता है, जिसके बाद खुद को फौजी बताने वाले का ना नंबर मिलता है और ना ही उसकी कोई जानकारी मिलती है ।
  इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें कहा कि किसी भी अन्जान नम्बर के द्वारा विडियो काल को स्वीकार ना करें ।
  विडियो काल के दौरान किसी अजनबी या दोस्त द्वारा किए भी किसी भी अनैतिक अभद्र अनुरोध को स्वीकार करनें से बचें ।
  साईबर धोखाधडी करनें वालों द्वारा ऐसे विडियो सत्र की स्क्रीन रिकार्डिग का दुरुपयोग ब्लैकमेल या धमकी के उदेश्य से किया जा सकता है ।
  इस तरह की धोखाधडी के मामलें में आप नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट कर सकते है या राष्ट्रीय साईबर अपराध  रिपोर्टिग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
x

No comments:

Post a Comment