कानपुर नगर न्यूज:- जिला बाल कल्याण समिति के तत्वाधान में कराया स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन।
कानपुर नगर:- बाल कल्याण समिति ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव महाना प्रान्तीय अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद एवं श्रीमती कमल डीगरा निदेशक बाल भवन के द्वारा किया गया।
इस अवसर के डाँ राजीव कक्कड़ चेस्ट रोग विशेषज्ञ, डाँ अवनीश अहिरवार फीजियोथेरेपी,डाँप्रियंका गुप्ता होम्योपैथी,डाँ चक्रेश जैन दंत रोग ,निशांत सिह नाक,कान,गला,डाँ नितिन नेत्र रोग, अनीता सिह स्त्रीरोग, डाँ डी .एस राव जनरल फिजीशियन, डाँ ए.सी यादव हड्डी रोग सभी डाँक्टरों ने सेवाभाव से मरीजों की जाँच और दवा का वितरण किया।
इस कार्यक्रम मे करीब दो सौ मरीजों की जाँच की गई कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गोपी कृष्ण ओमर,सुधीर अग्रवाल,वीरेन्द्र बाजपेई, कुंछ बिहारी,पुरषोत्तम मालपानी आदि उपस्थित रहे
अर्चना तिवारी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment