Advertisement

जींद पुलिस ने*महिला के बैग से पर्स, गहने व पैसे चोरी के मामले में 6 लोग गिरफतार।* *चोरी किया गया सामान बरामद* सलाम खाकी न्यूज़




जींद पुलिस ने*महिला के बैग से पर्स, गहने व पैसे चोरी के मामले में 6 लोग  गिरफतार।* 


*चोरी किया गया सामान बरामद*

सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 13.03.2021 को अमन पुत्र संजय वासी संगतपुरा चौकी पटियाला चौक जीन्द में एक दरखास्त पेश की कि उसकी माता दर्शना देवी दिनांक 12.03.2021 को समय करीब 12 बजे पटियाला चौंक जीन्द से कैथल के लिए चली थी जब वह




 किराए के लिए पैसे निकालने लगी तो उसे पता चला कि उसका बटुआ बैग में नहीं है जिसमें 3500 रूपये, काले डोरे में 6 मनके सोना, दो आर्टिफिशियल गले के हार, एक जोडी कानों के झुमके व पहचान पत्र थे जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गये। जिस पर थाना शहर जीन्द में मुकदमा नम्बर 128 दिनांक 13.03.2021 धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।





*जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी. श्री ओम प्रकाश नरवाल* द्वारा आरोपियों को पकडने बारे दिए शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए *पटियाला चौक चौकी इंचार्ज ईन्चार्ज नवजीत सिहं* के कुशल नेतृत्व में आरोपी 1. सुरेन्द्र पुत्र बिजा वासी खरल, 2. सुनील उर्फ सीनू पुत्र कर्मबीर वासी चोडी चैपटा, 3. सोनू उर्फ मोनू पुत्र कर्मबीर वासी खरल, 4. टिंकू पुत्र कर्मबीर वासी खरल, 5. विकाश पुत्र महेन्द्र वासी खरल 6. विजेन्द्र पुत्र चन्द्र वासी खरल को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।





*पटियाला चौंक चौकी ईन्चार्ज नवजीत सिहं* ने बताया कि अरोपी 1. सुरेन्द्र पुत्र बिजा वासी खरल, 2. सुनील उर्फ सीनू पुत्र कर्मबीर वासी चोडी चैपटा, 3. सोनू उर्फ मोनू पुत्र कर्मबीर वासी खरल, 4. टिंकू पुत्र कर्मबीर वासी खरल, 5. विकाश पुत्र महेन्द्र वासी खरल 6. विजेन्द्र पुत्र चन्द्र वासी खरल को जयंती देवी मंदिर के पास से गिरफतार करके उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान 3500 रूपये, मनके सोना, दो आर्टिफिशियल गले के हार व एक जोडी कानों के झुमके व पहचान पत्र बरामद कर लिये गए है। अरोपियों को आज अदातल में पेश करके 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




जीन्द पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार

No comments:

Post a Comment