*47900 रुपए की जुआ राशि के साथ 6 लोगों का*
सिरसा-12 मार्च.......जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जगमालवाली क्षेत्र से महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 6 लोगों को 47900 रुपए की जुआ राशि व ताश के पत्तों के साथ काबू किए है ।
इस संबंध में जानकारी देते कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ कालांवाली थाना में गेम्बलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान गंगाजल पुत्र तेज राम निवासी ओढ़ा, हरमंदर सिंह सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ढाणी चोरमार, रोलू सिंह पुत्र झाना सिंह निवासी जगमालवाली, गुरमीत सिंह उर्फ काला सिंह पुत्र भरपूर सिंह, हरचरण सिंह पुत्र तारा सिंह निवासियान भीमा, लाभ सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी झांगीराणा पंजाब के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक हनूमान सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त में चेकिंग के दौरान गांव जगमालवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान मुखबरी के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर 6 लोगों को काबू कर उनके खिलाफ कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया ।
No comments:
Post a Comment