Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने हनीट्रंप मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक गाड़ी व 40 हजार रुपए बरामद


 

फतेहाबाद पुलिस ने हनीट्रंप मामले में एक महिला  सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक गाड़ी व 40 हजार रुपए बरामद


फतेहाबाद, 16 मार्च। थाना सदर रतिया पुलिस ने एक व्यक्ति को रेप मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपियों को




 गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान नछतर उर्फ सोनी निवासी ब्राह्मणवला, मंगत राम उर्फ काला निवासी सुखमनपुर व सुक्खा सिंह निवासी महमदगी के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सदर रतिया में मामला दर्ज किया गया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश कर




 न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी धरपकड़ की जाएगी। इस बारे पुलिस ने पंजाब के मूनक के गांव बलरां निवासी अमनदीप की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। अमनदीप ने कहा था कि उसका फुफा बलवंत सिंह मानसिक परेशानी के चलते अस्वस्थ है। गत दिवस उक्त




 लोगों ने उसके फुफा के मोबाइल पर फोन किया और बलवंत सिंह की महिला के साथ अश्लील वीडियो होने की बात कहते हुए रेप का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी और दो लाख रुपये की मांग रखी। इस पर अमनदीप ने रतिया पुलिस को सूचना दी। योजना अनुसार रतिया अनाज मण्डी में आए तीनों व्यक्तियों ने जैसे ही अमनदीप से 40 हजार रुपये लिए, पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को काबू कर लिया। बाद में पुलिस ने मामले में संलिप्त महिला को भी गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 क्राइम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट





No comments:

Post a Comment