सिरसा-20 मार्च........ पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस व सीआईए डबवाली पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को 18 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है । प्रथम घटना में सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव खैरेकां क्षेत्र से दो युवकों को 9 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान जंगीर सिंह उर्फ जंगीरा पुत्र हरजिंद्र सिंह व प्रदीप कुमार पुत्र गुरबचन सिंह निवासियान चामल के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के उप निरीक्षक रामकुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव खैरेकां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई हुई है ।
वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान गांव बनवाला क्षेत्र से एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान साहिल पुत्र रोहताश निवासी बनवाला के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना ओंढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है ।
उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बनवाला क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई हुई है । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment