फतेहाबाद :रतिया स्पेशल स्टाफ पुलिस,ने 12 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित स्कूटी सवार युवक को किया गिरफ्तार, पुछताछ के लिए लिया जाएगा रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 2 मार्च। स्पैशल स्टाफ पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को 12 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार
किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रमेश कुमार निवासी एमपी सोत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम एएसआई प्रवीन कुमार के नेतृत्व में नशीले
पदार्थो की रोकथाम हेतु एमपी सोत्र मोड़ गांव घोटड़ु में नाकाबंदी की हुई थी। उसी दौरान गांव की तरफ से आये स्कूटी सवार व्यक्ति सामने पुलिस को देखकर अपनी स्कूटी को वापिस मोड़ने लगा। पुलिस ने शक के
आधार पर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उसे मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान स्कूटी के आगे पायदान पर रखे कट्टा से 12 किलो ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------
No comments:
Post a Comment