हरियाणा रोडवेज के 1000 ड्राइवर होंगे दूसरे विभागों में एडजस्ट।
हरियाणा रोडवेज के 1000 ड्राइवर होंगे दूसरे विभागों में एडजस्ट, आदेश ना मानने वालों की सेवाएं होंगी समाप्त। हरियाणा के परिवहन विभाग में एक हजार चालकों को दूसरे विभागों को एडजस्ट करने के लिए आदेश जारी किये गए हैं। अब अलग-अलग विभागों में भारी वाहन चलाने के लिए एक हजार सरप्लस चालकों को भेजा जाएगा
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment