फतेहाबाद CIA पुलिस ने नशा सप्लाई करने के आरोपी अफ्रीकी युवक को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पुछताछ के लिए लिया रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद CIA पुलिस ने नशा सप्लाई करने के आरोपी अफ्रीकी युवक को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पुछताछ के लिए लिया रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज
फतेहाबाद,17 फरवरी। सीआईए पुलिस फतेहाबाद द्वारा गत दिवस कबीर बस्ती में छापेमारी कर एक युवक विकास उर्फ डोका को हेरोइन व गांजा सहित गिरफ्तार किया था। उसी मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नशा सप्लाई करने के आरोप में साउथ अफ्रीका के एक युवक को
दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान दक्षिण अफ्रीका के जोन ऑबे के तौर पर हुई है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पुछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
है। रिमांड के दौरान उसके पासपोर्ट, वीजा व नशा तस्करी बारे पूछताछ की जाएगी। वहीं इस मामले में गिरफ्तार युवक विकास उर्फ डोका की रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने
अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि गत दिवस सीआईए पुलिस टीम ने एएसआई भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कबीर बस्ती स्थित विकास के घर छापा मारकर 35 ग्राम हेरोइन व 11 किलो गांजा बरामद किया था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment