नागरिकों की समस्याओं को प्रथमिकता के साथ निपटा जाता- लक्ष्मण नापा -विधायक ने अधिकरियों से कहा कि वे नागरिकों से मधुर व्यवहार करें और उनकीे जायज समस्याओं का तुरंत निपटान करें सलाम खाकी न्यूज़
नागरिकों की समस्याओं को प्रथमिकता के साथ निपटा जाता- लक्ष्मण नापा
-विधायक ने अधिकरियों से कहा कि वे नागरिकों से मधुर व्यवहार करें और उनकीे जायज समस्याओं का तुरंत निपटान करें
सलाम खाकी न्यूज़
रतिया, 22 फरवरी।
नागरिकों की समस्याओं को प्रथमिकता के साथ निपटा जाता है और सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए लागू की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र वासियों को दिया जा रहा है। यह बात रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने आज सोमवार को रतिया स्थित अपने कार्यालय में जनता की समस्याएं सुनते उपरांत कही। इस मौके पर विधायक ने हल्के वासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकांश का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित अधिकरियों से कहा कि वे नागरिकों से मधुर व्यवहार करें और उनकीे जायज समस्याओं का तुरंत निपटान करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में विकास के मामले में देश के नक्शे में अग्रणीय पंक्ति में होगा। क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा, जिसके लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी नागरिक भी अपना पूर्ण सहयोग दें।

विधायक ने अधिकारियों से यह भी कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ देना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक भारत के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में नल द्वारा जल ना मिलने से वंचित घरों तक स्वच्छ जल उपलब्ध करवाए जाने का लक्ष्य है। मिशन के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश में इस लक्ष्य को 2022 तक पूरा करने का मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके तहत हम सबको मिलकर इस लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन के प्रति सशक्त बनाना है। अधिकांश समस्याएं बिजली, पानी, कच्चे रास्तों को पक्का करना, बुढ़ापा पेंशन आदि से संबंधित थी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment