Advertisement

आजादी के बाद पहली बार दी जाएगी किसी महिला को फांसी!



आजादी के बाद पहली बार दी जाएगी किसी महिला को फांसी
आजादी के बाद पहली बार दी जाएगी किसी महिला को फांसी!
अमरोहा के हसनपुर शहर से सटे छोटे से गांव बावनखेड़ी के लोग के जेहन में आज भी 14-15 अप्रैल 2008 की काली रात बिलकुल ताजा है, जब शबनम और सलीम ने वारदात को अंजाम दिया था। शबनम ने अपनी प्रमे सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजूम और बहन राबिया को कुल्हाड़ी से काट दिया था..
.
8वीं पास प्रेमी के लिए शबनम ने कुल्हाड़ी से कर दी थी 7 लोगों की हत्या, अब होगी फांसी 
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment