Advertisement

टोहाना में राहगिरों को लूटने का प्रयास करते दो युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ


 

टोहाना में राहगिरों को लूटने का प्रयास करते दो युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

फतेहाबाद, 10 फरवरी। सीआईए टोहाना पुलिस ने गांव कन्हड़ी के नजदीक राहगिरों की लूटने का प्रयास करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय उर्फ फग्गी निवासी ढाब बस्ती टोहाना व चन्द्रप्रकाश उर्फ कालू .




निवासी किला मोहल्ला टोहाना में रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लोहा छुरा, लोहे की राड व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर अन्य मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई जयवीर सिंह के नेतृत्व में टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि हिसार रोड गांव कन्हड़ी के पास 

सुनसान




जगह पर राहगिरों को लूटने का प्रयास का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को काबू कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment