जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने की घटना के मुख्य आरोपी एवं ईनामी बदमाश को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रमेश उर्फ काला पुत्र चन्द्र निवासी गंगेसर जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 09 नम्वबर 2020 को रामफल पुत्र गिरधारी निवासी शास्त्री कालोनी सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरे लड़के जितेन्द्र की उसकी पत्नी पूजा, रमेश पुत्र चन्द्र निवासी गंगेसर व तीन नामपता नामालूम युवकों ने योजना बनाकर हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया है। इस घटना का उक्त रामफल के कथनानुसार कथन अंंिकत कर भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर सोनीपत के अन्तर्गत कोर्ट पुलिस चैकी ईन्चार्ज उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त महिला आरोपी पूजा पत्नी जितेन्द्र निवासी शास्त्री कालोनी शहर सोनीपत को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार महिला आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर रमेश पुत्र चन्द्र निवासी गंगेसर के साथ मिलकर सिर में राड मारकर हत्या कर शव को सियाज कार में डालकर गांव दोसा जिला बागपत यू0पी0 में कार सहित छोड़ दिया था। गिरफतार महिला आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त राड व नशे के इन्जेक्शन की दवाईयों की शीशी को भी बरामद कर लिया गया था। गिरफतार महिला आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
बाद मे अनुसंधान का कार्य सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत को सौपा गया। सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार स0उ0नि0 सोमदत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में मुख्य आरोपी एवं पांच हजार रूपये के ईनामी बदमाश रमेश उर्फ काला पुत्र चन्द्र निवासी गंगेसर को गिरफतार कर लिया है। सोनीपत पुलिस द्वारा आरोपी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment