Advertisement

सिरसा पुलिस पड़ी उलझन में, चोर ने सोने के आभूषण लूट रख दिए गिरवी, छुडवाने के लिए नहीं है पैसे



सिरसा में बुजुर्ग महिलाओं से सोने के आभूषण बालियां कंगन छीनने वाले स्नैचर गुरचरण सिंह निवासी भिरडाना ने रिमांड के दौरान अहम खुलासा किया है। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि उस पर कर्जा चढा हुआ है। इसलिए वह छीना झपटी की वारदातें कर रहा है।



पिछली वारदातों में छीने गए आभूषण उसने फतेहाबाद जिला की फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया हुआ है। उससे मिला पैसा वह कर्ज उतारने में दे रहा है और कुछ पैसे उसने खर्च कर दिए हैं। अब पुलिस के लिए मुसीबत यह हो गई कि गिरवी रखे आभूषण फाइनेंस कंपनी से कैसे छुड़वाए जाए।



जब तक फाइनेंस कंपनी को उसकी रकम नहीं दी जाती तब तक वह आभूषण नहीं देती है। पीड़ित पक्ष को स्नैचर पकड़े जाने के बाद भी उनके आभूषण नहीं मिल पा रहे हैं। आरोपी ने सवेरा वाली गली से महिला के आभूषण छीने थे। उसके बदले 15 हजार का गोल्ड लोन ले रखा है। इसी प्रकार एक अन्य घटना में भी लोन लिया हुआ है। आरोपी पिछले 15 सालों से सट्टा लगाने का धंधा करता है।



वह सट्टे में कर्जदार है। इसलिए कर्ज उतारने के लिए वह कभी चोरी करता है तो कभी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है। इससे पहले वह वर्ष 2006 में भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। अब वह बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर उनके स्वर्ण आभूषण छीनता था।



बीते बुधवार की शाम को भी वह शहर के गोबिंद नगर में बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां छीनकर फरार हुआ था। मगर लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे रिमांड पर ले रखा है।



आरोपी ने बीती छह जनवरी को एमसी कॉलोनी क्षेत्र से, 21 जनवरी को सवेरा होटल वाली गली से जबकि 27 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक से कंगनपुर रोड क्षेत्र से महिला के कानों से बालियां छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित युवक वृद्ध महिलाओं को अकेला पाकर उनसे आभूषणों की छीना झपटी करता है।



No comments:

Post a Comment