जिला भर से मजदूरों के प्रतिनिधियों ने विधायक दुड़ाराम से की मुलाकात -विधायक दुडऱाम ने प्रतिनिधियों की सभी जायज मांगों को पूरा करने का दिया आश्वसन सलाम खाकी न्यूज़
जिला भर से मजदूरों के प्रतिनिधियों ने विधायक दुड़ाराम से की मुलाकात
-विधायक दुडऱाम ने प्रतिनिधियों की सभी जायज मांगों को पूरा करने का दिया आश्वसन
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 फरवरी।
विधायक दुड़ाराम ने बताया कि जनहित सर्वोपरि है, जनसेवक बनकर जनता तथा आम जनमानस के लिए हमेशा अपडेट रहकर भलाई का कार्य करेंगे और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गरीब, मजदूर, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों तथा आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। यह बात विधायक दुड़ाराम ने बुधवार को भट्टू रोड अपने निवास स्थान पर एफसीआई, फूड सप्लाई, वेयरहाउस, हैफेड की लेबर, मजदूरों के प्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान करते हुए कहीं। प्रतिनिधियों ने विधायक दुड़ाराम से मुलाकात की और उनके सामने अपनी विभिन्न मांगों तथा समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटरा किया और उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक, सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विधायक के नाते फतेहाबाद के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कौर कसर नही छोडेंगे और जनता की सेवा करना वे अपना फर्ज मानते है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा अनेंको योजनाएं शुरू की है। उन्होंने प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में समान रूप से काम करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि मजदूरों तथा नागरिकों को किसी भी समय जरूरत पड़े तो वे रात के 12 बजे भी जन सेवा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्गों के एवं जनता के दुख-सुख में हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मंडियों में किसानों व मजदूरों के लिए 10 रुपये प्रति थाली की दर से भोजन उपलब्ध करवाने के लिए अटल किसान मजदूर कैंटिन योजना शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों/बोर्डो/निगमों द्वारा चलाई जा रही सभी आवास योजनाओं को एक छत के नीचे लाने के लिए सभी के लिए आवास विभाग बनाया गया। सूक्ष्म, लघु एवं मघ्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई विभाग का गठन किया। उद्योगों में लगे मजदूरों एवं कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने के लिए हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल शुरू किया गया है। इस मौके पर जिला प्रधान रामप्रताप, भूना के पूर्व सरपंच राजबीर, भट्टू के पांडव सिंह, धारसूल से वेद प्रकाश, रतिया से बेअंत सिंह, जाखल से तेज सिंह, तरसेम व चानन सिंह, टोहाना से बलबीर सिंह आदि विधायक जी
मिले।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment