Advertisement

*महिला कॉलेज के सामने बुलेट बाइक से पटाखे की तरह आवाज निकालने वाले का कटा 56,000 रुपए का चालान*

*महिला कॉलेज के सामने बुलेट बाइक से पटाखे की तरह आवाज निकालने वाले का कटा 56,000 रुपए का चालान*
 बाइक पर नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय नम्बरदार लिखा हुआ था. साथ ही युवक के पास से बाइक का कोई दस्‍तावेज भी नहीं मिला.

सोनीपत. गोहाना में बुलेट बाइक से पटाखे की तरह आवाज निकालने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कई दिन से सख्त दिखाई दे रहा है. गोहाना-जींद रोड पर गर्ल्‍स कॉलेज के सामने एक बुलेट बाइक पर पटाखे की आवाज निकालना उस समय महंगा पड़ गया जब पीछे से आ रही पुलिस की जीप ने उसे देख लिया और युवक को तुरंत पकड़कर थाने ले गई.

पुलिस ने युवक की बाइक के काजगात चेक किये तो युवक के पास बाइक के कागजात भी नहीं मिले और बाइक पर नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय नम्बरदार लिखा हुआ था. पुलिस ने तुरंत बुलेट बाइक का 56 हजार का चालान करते हुए बाइक को भी इम्पाउंड कर दिया.
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment