हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक युवक के कब्जा से 1200 tramadol tablet 100mg व मोटरसाइकिल सहित किया काबू !
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने श्रीकांत जाघव ADGP साहब के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक के कब्जा से 1200 tramadol tablet 100 mg पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत सिंह पुत्र भोला राम वासी जलालआना के रूप में हुई है ।
हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा के उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व मे एक टीम ने दौराने नाका नहर पुल देसुमलकाना से एक युवक को काबू करके उसके कब्जे से कट्टा प्लास्टिक में 1200 tramadol tablet 100mg की बरामदगी हुई ।
जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 32 दिनांक 12/02/2021 धारा 22b/61/85 NDPS Act थाना कालावांली दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment