एचपीसीएल की तेल पाईपलाईन की सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित सलाम खाकी न्यूज़
एचपीसीएल की तेल पाईपलाईन की सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 21 जनवरी।
जिला से होकर गुजरने वाली हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की भूमिगत तेल पाईपलाईन रामनमंड़ी रेवाड़ी कानपुर की सुरक्षा एवं लगातार निगरानी के संबंध में गुरूवार को समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक अजायब सिंह की अध्यक्षता में एचपीसीएल तेल पाईपलाईन की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में एचपीसीएल के अधिकारियों द्वारा पाईपलाईन एवं इसकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। एचपीसीएल द्वारा पाईपलाईन की सुरक्षा के लिए एचपीसीएल व पुलिस के आपसी सहयोग व लगातार तालमेल बनाए रखने के संबंध में निर्णय लिया गया। जिसमें
पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने व चोरी के मामले मे तुरंत मौका निरीक्षण करके सख्त व त्वरित जांच की कार्यवाही करने पर विचार किया गया। पुलिस उपाधीक्षक अजायब सिंह द्वारा एचपीसीएल के अधिकारियों को स्थानीय पुलिस की तरफ से तेल पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। रामनमंडी डिस्पैच स्टेशन बठिंडा के मुख्य स्टेशन प्रबंधक अख्लाक अहमद ने एचपीसीएल की पाईपलाईन सुरक्षा में सहयोग देने के लिए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया।
इस दौरान एचपीसीएल की ओर से मुख्य स्टेशन प्रबंधक अख्लाक अहमद, आरओयू अधिकारी जितेंद्र कुमार, आरओयू अधिकारी अभिषेक गर्ग, थाना प्रबंधक फतेहाबाद सदर जगजीत सिंह, सहायक निरीक्षक कुलदीप सिंह, सहायक निरीक्षक रतिया ओमप्रकाश मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment