Advertisement

फतेहबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने राहगिरों को लूटने का प्रयास करते दो युवक गिरफ्तार, अवैध पिस्तोल व कारतूस बरामद, टोहाना में छीना-झपटी की 5 वारदातें कबूली, पुलिस रिमांड के दौरान अनेक वारदातों से उठ सकता है पर्दा सलाम खाकी न्यूज


 

फतेहबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने  राहगिरों को लूटने का प्रयास करते दो युवक गिरफ्तार, अवैध पिस्तोल व कारतूस बरामद, टोहाना में छीना-झपटी की 5 वारदातें कबूली, पुलिस रिमांड के दौरान अनेक वारदातों से उठ सकता है पर्दा

सलाम खाकी न्यूज




फतेहाबाद, 21 जनवरी। टोहाना सीआईए इंचार्ज एसआई साधु राम के नेतृत्व में टोहाना पुलिस ने गस्त के दौरान राहगीरों को लूटने का प्रयास करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। टोहाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई छीना-झपटी की 5 घटनाओं को इन युवकों ने अंजाम देने का आरोप है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राममेहर


व विक्रम उर्फ नन्हा निवासी कालवान के रूप में हुई है। पुलिस दोनों आरोपियो को कोर्ट में पेश कर छीना झपटी की अन्य वारदातों में पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड में अनेक आपराधिक वारदातों से पर्दा उठ सकता है। डीएसपी बिरम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सीआईए टोहाना की टीम ए एस आई




ओमप्रकाश के नेतृत्व में गश्त के दौरान सूचना मिली कि चण्डीगढ़ रोड पर दो युवक आने-जाने वाले राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो दो युवकों ने पुलिस टीम को पिस्तौल दिखाते हुए लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से एक लोहे का सरिया, एक पिस्तौल 315 बोर, एक कारतूस व 




मोटरसाइकिल बरामद किया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने टोहाना क्षेत्र में छीना-झपटी की 5 




कबूल की है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक नशा करते है और नशे की पूर्ति के लिए ही ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment