Advertisement

झिंझाना के मां शाकुम्भरी देवी के मन्दिर में मां शाकुम्भरी देवी के जन्मदिन पर उमडा श्रृद्धालुओं का सैलाब

  मां भगवती के सुंदर-सुंदर भजनों तथा महा आरती और केक काटने के बाद संपन्न हुआ कार्यक्रम

थाना प्रभारी निरीक्षक दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए 





सलाम खाकी न्यूज शामली 28 जनवरी 2021


जनपद शामली के झिंझाना कस्बे के मेन बाजार में स्थित मां शाकुंभरी देवी के भवन में आज गुरुवार की देर शाम मां भगवती शाकुंभरी देवी का जन्मदिन मनाया गया । जहां दीप प्रज्वलित कर झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया । 




        उद्घाटन के तुरंत बाद  संगीतबद्ध तरीके से महामाई का गुणगान शुरू हुआ यह गुणगान शाामली जनपद के गांव हथछोया निवासी नरेश कुमार तोमर के मुखारविंद से शुरू हुआ


मां शाकुंभरी के भवन को अच्छे से सजाया गया

इस सेलिब्रेशन में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा । इसलिए इस कार्यक्रम को फिर मंदिर के स्थान पर बाहर खुले में करना पड़ा क्योंकि अंदर काफी भीड़ हो गई थी ।  

      बाहर सडक पर मंच लगाकर फिर झाकियों के रूप मे राधा - कृष्ण बने कलाकारों ने अन्य कई भजनों पर थिरके , जिनका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया । 


                  फिर मां भगवती शाकुंभरी देवी की महा आरती व्यापार मंडलों के दोनों अध्यक्ष आशीष मित्तल व विनोद सिंघल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी । 



       फिर उसके बाद केक काटकर प्रशाद वितरण हुआ तथा भजनों का जादू दर्शकों के सर चढकर बोला।

सलाम खाकी न्यूज़ से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट




No comments:

Post a Comment