फतेहाबाद भट्टूटू पुलिस ने चोरी के मामले मेंं दो व्यक्तियोंं को किया गिरफ्तार एक व्यक्ति से 12800रुपए बरामद दूसरे से ₹2600 रुपए बरामद कर भेजा जेल सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद भट्टूटू पुलिस ने चोरी के मामले मेंं दो व्यक्तियोंं को किया गिरफ्तार एक व्यक्ति से 12800रुपए बरामद दूसरे से ₹2600 रुपए बरामद कर भेजा जेल
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 28 जनवरी भट्टू थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दिनों भट्टू अनाज मंडी में दुकान नंबर 78 बी में 50,000 रुपए नगदी, एक मोबाइल चोरी के मामले में मनीपाल ,उर्फ सुनील पुत्र धर्मपाल नायक निवासी मेहूं वाला ज़िला फतेहाबाद के
खिलाफ
मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस ने HC जगजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कारवाही करते हुए, 3 जनवरी को मनीपाल को गिरफ़्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था रिमांड के दौरान आरोपी से 12800 रुपए नकदी बरामद की है आरोपी ने कबूल किया की चोरी की वारदात में उसका एक साडू शामिल है जिसका नाम सुनील पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव डबवाली
जिला सिरसा का रहने वाला है। भट्टू थाना पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए दुसरे आरोपी को 27 जनवरी को गिरफ़्तार कर चोरी की वारदात में युज़ की गई एक मोटर साइकिल व एक मोबाइल और 2600 रुपए की नकदी बरामद कर आज माननीय न्यायालय में पेश कर हिसार जेल भेजदिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से भटू ब्लॉक प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment