कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिला में गठित कमेटी ने चार स्थानों पर की सफल रैड -दोषियों के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के थाना में एफआईआर दर्ज करवाकर की कार्रवाई -पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुआ गहन मंथन
कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिला में गठित कमेटी ने चार स्थानों पर की सफल रैड
-दोषियों के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के थाना में एफआईआर दर्ज करवाकर की कार्रवाई
-पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विभिन्न विषयों पर हुआ गहन मंथन
फतेहाबाद, 19 जनवरी।
कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिला फतेहाबाद में गठित टीम ने चार स्थानों पर गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की लिंग की जांच करवाने वाले गिरोह पर रैड करके दोषियों के खिलाफ मुकद्में दर्ज करवाए हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. मनीष बंसल ने मंगलवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में बताया कि जिला में गठित टीम में अक्टूबर 2020 में टोहाना, नवंबर 2020 में यूपी के सहारनपुर, दिसंबर 2020 में रतिया में तथा जनवरी 2021 में यमुनानगर सफल रैड की और गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासांउड करवाते हुए टीम ने मौके पर पकड़े। सभी के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के थाना में एफआईआर करवाकर कार्रवाई की गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला फतेहाबाद का सीआरएस लिंगानुपात जनवरी से दिसंबर 2019 तक का 922 था। जनवरी से दिसंबर 2020 तक यह लिंगानुपात 939 हुआ तथा दिसंबर 2020 माह में यह बढक़र 981 हो गया। बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए उचित कदम उठाने, गैर कानूनी भ्रूण व लिंग जांच करने वाले हस्पतालों व डाक्टरों की सूचना को एकत्रित करने बारे गहनता से विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न हस्पतालों में अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर रजिस्टर्ड करने बारे आए आवेदनों पर भी विचार विमर्श हुआ और पीसी एंड पीएनडीटी के तहत रजिस्टर्ड प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सैंटरों के निरीक्षण संबंधि रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया। पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक में जिला न्यायवादी पूनम वर्मा,
डीआईपीआरओ आत्मा राम कसाना, डिप्टी सीएमओ कम पीसी एंड पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. संगीता मेहता, पीओ आईसीडीएस राजबाला जांगड़ा, एडीए विजय वर्मा, कानूनी सहायक विपिन कुमार, डॉ. नीति पूनिया, दीपक व रामनिवास मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment