Advertisement

फतेहाबाद: पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल टीम का नशा तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ प्रहार 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार। सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद: पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल टीम का नशा तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ प्रहार 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार।

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 5 जनवरी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार एएसआई सुरेंद्र सागवान के नेतृत्व, में जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए एंटी 




नारकोटिक्स पुलिस टीम ने बाइक सवार एक युवक को 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अजय कुमार उर्फ होशियारा निवासी जमालपुर शेखां के रूप में हुई है। 





उसके खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। 




एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम गश्त के दौरान जमालपुर शेखां से चंदड़कलां की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से बाइक पर आ रहा युवक सामने पुलिस को देखकर बाइक 




को वापस मोड़कर चंदड़कलां की तरफ भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा कर काबू कर लिया। पुलिस ने नियम अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट निगरानी में युवक की तलाशी ली गई  ।बाइक  पर रखे एक प्लास्टिक कट्टे में युवक के पास 7000   नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद कर पुलिस ने आरोपी को

अपने




कब्जे में ले लिया। पुछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया की 7000 नशीली गोलियां अपने दोस्त रवि उर्फ रमन टोहाना निवासी से लेकर आया है । एएसआई सुरेंद्र सागवान ने बताया की पुलिस टीम जल्द से जल्द दुसरे आरोपी की तलाश कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी। पकड़ें गए आरोपी को माननीय कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया गया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट








--------------


No comments:

Post a Comment