सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी विद्यालयों को एवं जनपद के अंदर सराहनीय कार्य करने वाले जांबाज पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया
![]() |
शामली डीएम जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव आसमान में गुब्बारे छोड़ते हुए |
सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन
मिनी कार्यालय शामली
72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनपद की डीएम जसजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया
![]() |
शामली पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करती हुई मुख्य अतिथि जिला अधिकारी जसजीत कार |
शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने मनाए जा रहे यातायात महीने को लेकर सभी को शपथ दिलाई कि वे ना तो शराब पीकर गाड़ी चलाएंगे , गाड़ी में ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे , बाइक पर हेलमेट का प्रयोग करेंगे , मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे , यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे आदि
शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भी कोविड-19 में तथा जनपद मुख्यालय द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं में सहयोग करने पर जनपद वासियों का धन्यवाद किया
ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी गण पंडाल में पहुंचे जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु बनाए गए पंडाल में जनपद के विभिन्न विभागों और पुलिसकर्मियों समेत दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा ।
इसके बाद लाइन परिसर में आयोजित सांस्कृतिक स्थल पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बड़े सुंदर व बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया । सभी प्रस्तुतियों पर उन्हें दर्शकों की जबरदस्त तालियां मिली ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले जनपद शामली के सभी विद्यालयों बीएसएम स्कूल , स्कोटिश स्कूल , सिल्वर बेल्स , भारती , झिंझाना के बलवंती कन्या इंटर कॉलेज समेत अनेक विद्यालयों को जनपद के पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव और जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा संयुक्त रुप से पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जनपद पुलिस में सराहनीय कार्य करने वाले जांबाज पुलिस अधिकारियों एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों को भी जनपद के आला अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a Comment