Advertisement

फतेहाबाद टोहाना CIA पुलिस ने गाड़ी छीनने के मामले को सुलझाया, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,


 

फतेहाबाद टोहाना CIA पुलिस ने गाड़ी छीनने के मामले को सुलझाया, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 3 दिसम्बर। सीआईए टोहाना पुलिस ने ASI सादुराम के नेतृत्व में इनोवा गाड़ी छीनने के मामले को सुलझाते हुए गाड़ी छीनने के आरोप 



में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान दीपक व सन्दीप निवासी जाखल के रुप में हुई है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी 



से छीनी गई गाड़ी को बरामद किया जाएगा। गौरतलब है कि बिते दिनों पंजाब के मानसा निवासी ने गुरजन्ट सिहं ने थाना भट्टू कलां थाना में गाड़ी छीनने का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि दो व्यक्ति आये और मेरी गाड़ी 



किराये पर लेकर चले जब चांदपुरा हैड से गांव म्योंद की तरफ पहुंचे तो अचानक मेरे पीछे बैठे लडके ने एक हथियारनुमा चीज मेरी कनपटी पर लगा दी और मुझे निचे उतारकर गाडी छीनकर ले गये। इस मामले सीआईए टोहाना पुलिस ने कारवाही 



करते हुए आरोपी दीपक को पातड़ा से जबकि संदीप को जाखल से गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप से पुलिस ने ड्राईविग लाईसैंस व नगदी बरामद की है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से 

ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट


-------------------

No comments:

Post a Comment