डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृति के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 2 दिसंबर।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि कल्याण विभाग ने डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वर्ष 2020-21 के लिए छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। पात्र छात्र विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लूडॉटएससीबीसीहरियाणाडॉटकॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घुमंतु व अर्धघुमंतु व टपरीवास जातियों के वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके परिवार की सालाना आय चार लाख रुपये से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थियों को आवेदन में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे जिला
अधिकारी कार्यालय या मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0172-2771250 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने उक्त योजना के तहत वर्ष 2020-21 में पहले ही आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने आवेदन का स्टेटस विभागीय वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment