Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार,

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 3 दिसम्बर। थाना भट्टूकलां पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये व्यक्ति की पहचान रोहताश उर्फ ताशी निवासी पीलीमंदोरी के तौर पर हुई है। आरोप है कि उक्त आरोपी ने बीती 8 नवंबर को भट्टूकलां से एक बाइक चोरी किया था। पुलिस के पुछताछ पर आरोपी ने

बताया कि चोरी किया बाइक राजस्थान पुलिस ने इंपाउड कर लिया था जो फिरानी थाने में है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी को गोदाम से अनाज चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिससे आरोपी ने पुलिस को 5 कट्टे मैथी, 3 कट्टे सरसों व 2 कट्टे चना अपने घर से बरामद करवाये थे।   

सलाम खाकी न्यूज़ भट्टकलां से ब्लॉक प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment