Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 7200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल मामले में चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार,


 फतेहाबाद पुलिस ने 7200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल मामले में चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार,


फतेहाबाद, 3 दिसम्बर। थाना भट्टूकलां पुलिस ने 7200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए नशा तस्करी में शामिल चौथे आरोपी राजेश निवासी सरवरपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक 



हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने इससे पहले मोनू व नरेन्द्र निवासी सरवरपुर को भी गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर पांच युवकों पर कार्यवाही करते हुए अरविंद उर्फ बबलू को काबू कर उसके कब्जे से 7200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए थे।

सलाम खाकी न्यूज़ भट्टकला से ब्लॉक प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

----------------------


No comments:

Post a Comment